Fund (निधि) की पूरी जानकारी

वैसे फंड का हिंदी अनुवाद तो निधि या फिर पुंजी जमा ऐसा होता है।
पर इस लेख के माध्यम से हम फंड का सही अर्थ, फंड के प्रकार और उनके उपयोग को समझेंगे।

विषयसूची (Content)

फंड का मतलब (What is Fund?)

फंड पैसे का एक घड़ा है जहां लोग अपना पैसा एक विशिष्ट उद्देश्य के लिए जमा करते हैं। बचपन में हम एक मिट्टी के घड़े में सिक्के जमा करते थे और उस घड़े के भरने पर हम उसे तोड़ देते और उन पैसों को अपने कुछ काम के लिए इस्तमाल करते थे। उस घड़े को हम एक फंड के उदाहरण के तौर पर देख सकते हैं। यदि बड़े स्तर पर देखें तो दुनिया भर की सरकारें कुछ उदेशो को पूरा करने के लिए फंड की स्थापना करते है। उदाहरण के तौर पर भारत सरकार ने PM-CARE Fund की स्थापना की थी जिसमे कई लोगो ने अपना योगदान दिया था और उस फंड को COVID-19 के महामारी से निपट ने के लिए इस्तेमाल किया गया।

फंड के प्रकार (Type of Funds)

व्यक्तिगत उद्देश्य के लिए बनाया गया फंड: –

Education Fund (शिक्षा निधि): –

बचो के पढाई के लिए, माता पिता द्वारा स्थापित किया गया फंड को एजुकेशन फंड कहते है। इस फंड में माता पिता नियमित रूप से पैसे जमा करते रहते है जो की बाद में बच्चों के उच्च स्तरीय शिक्षा के खर्चों को उठाने के काम आता है। यदि इस फंड को सही तरीके से निवेश किया जाये तो अच्छा ब्याज हमे मिल सकता जिससे की फण्ड के राषि में अपने आप ही बढ़ोतरी हो।
कुछ भारतीय कंपनियां और बैंक एजुकेशन फंड बनाने की सुविधा प्रदान करती है।
जैसे की: – (1) TATA Young citizen’s Fund.
(2) SBI Magnum children’s benefit Fund.
(3) HDFC Children’s Gift Fund
(4) Axis Children’s Gift Fund.

Emergency Fund (आपातकालीन निधि): –

एक इंसान के लाइफ में अनपेक्षित घटना कभी भी हो सकती है जिसमे उसे पैसो की बहुत जरुरत पड़ सकती है। इस जरुरत को पूरा करने के लिए जो फंड बनाया जाता है उसे इमरजेंसी फंड कहते है। हम सभी को 2019 का कोविड संक्रमण अछेसे याद है। इस समय बोहोत से लोगो ने अपनी नौकरिया खोयी थी और बहुत सारे छोटे बड़े धंदे बंद पड़ गए थे। ऐसे बुरे वक़्त में जो लोगोके पास जमा पूंजी होती है वही काम आती है। इस पर से हमें एक इमरजेंसी फंड होने का महत्व समझ आता है।
निचे दिया गया उदहारण, एक इमरजेंसी फंड बनाने में आपकी मदत कर सकता है।
इमर्जेंसी फंड बनाने का नियम:-
(a)अपने एक महीने के खर्चों का हिसाब लगाइये।
(b)अपने एक महीने के खर्चों को 6 से गुणा करें।
(c)परिणामी अंक जितना रूपया इमरजेंसी फंड की तौर पर रखिये।
उदाहरण:-
(a)मान लीजिए आपका मासिक खर्च 30,000 रुपये है।
(b)30000 को 6 से गुणा करें (30,000*6)=1,80,000/-
(c)इस 1,80,000 रुपये को इमरजेंसी फंड की तौर पर रखिये।
इमरजेंसी फंड तैयार करने से आपकी नौकरी जाने पर या धंदा ठप होने पर कम से कम 6 महीने तक आपको पैसो की दिक्कत नहीं आएगी।
आप अपनी सुविधा के अनुसार अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए फंड 1 वर्ष तक टिके उतना बढ़ा भी सकते है।

Retirement Fund (सेवानिवृत्ति फंड): –

ये फंड नौकरी करने वालो के बड़े काम का है। सेवानिवृत्ति के बाद सैलरी आना बंद हो जाती है। पर अपने वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे की जरुरत तो पड़ती ही है। इसीलिए सेवा में रहते समय बनाया गया फंड जो की सेवानिवृत्ति के बाद काम आये उसे सेवानिवृत्ति फंड कहते है। कई बैंक और फाइनेंस कम्पनियां सेवानिवृत्ति फण्ड बनाने की सुविधा प्रदान करती है।
जैसे की: – (1) SBI life retire smart.
(2) Max Life Retirement plan.
(3) TATA AIA Retirement plan.

निवेश के उद्देश्य से बनाया गया फंड: –

Mutual Fund:-

म्यूच्यूअल फंड ये एक अपने पैसो से पैसे कमाने का मौका देने वाला फंड है। इसमें एक फंड मैनेजर निवेशको के पैसो को स्टॉक, बांड और गोल्ड इत्यादि में निवेश करके निवेशकों को मुनाफा निकाल कर देता है।

PPF (Public Provident Fund): –

ये फंड भारत सरकार द्वारा बनाया गया है, जिसमे हर एक भारतीय नागरिक जो की 18 वर्ष से अधिक आयु का है वो निवेश कर सकता है। निवेश पर निश्चित रिटर्न की गारंटी सरकार द्वारा दी गई है। निवेशकों के लिए ये फंड एक सुरक्षित निवेश का विकल्प है।

ETF (Exchange Traded Fund): –

ETF ये हूबहू म्यूच्यूअल फंड की तरह ही है, सिवाय एक फर्क के, ये फंड शेयर बाजार (exchange) में हर दिन ख़रीदा और बेचा ज्याता है, याने की ट्रेड किया ज्याता है इसीलिए इसे Exchange Traded Fund कहा जाता है।

देश के विकास के लिए सरकार द्वारा बनाया गया फंड: –

India Infrastructure Project Development Fund (IIPDF): –

ये निधि वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया है। इसका उद्देश, Infrastructure Development Projects
जो कि PPP (Public Private Partnership) के अंतर्गत बनाई जाएंगी, उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करने का है। इसी तरह राज्य सरकार ने भी State Infrastructure Development Fund और Urban Infrastructure
Development Fund स्थापित किय है।

फंड के फायदे (Benefits of Funds): –

(1) एक फंड हमें लक्ष्य को आत्मविश्वास के साथ पूरा करने में मदद करता है।
(2) एक फंड काम पूरा करने में लगने वाले वित्तीय सहायता को पूरा करता है।
(3) आवश्यकता के अनुसार फंड की स्थापना और इस्तमाल किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top